Aayushman card कैसे बनाये: आयुष्मान कार्ड बनाना हुआ आसान

 

भोपाल: 11 फरवरी 2024

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पोर्टल लिंक https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना सकते है। इस लिंक पर जाकर सर्वप्रथम आपको आधार का ऑप्शन चुनना है। आधार का ऑप्शन चुनने के बाद उसमें स्कीम पर PMJAY (पीएमजेएवाई)चयन कर, राज्य का चयन करे (मध्यप्रदेश चुनेंगे) तदुपरांत अपना आधार नंबर डालेंगे। आधार नंबर डालने के बाद जिस मोबाइल नंबर से आधार लिंक है उस पर ओटीपी आएगा और उस ओटीपी को पोर्टल पर दर्ज कर देंगे आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। अगर उपरोक्त पोर्टल पर आपका नाम दर्ज नहीं है तो ऐसी स्थिति मे आप नजदीकी सीएससी सेंटर या लोक सेवा केन्द्र में जाकर संपर्क कर सकते है।

Previous articleHealth Tips: पौष्टिक खानपान के अभाव में कम उम्र में झड़ने लगे बाल, दें ध्यान
Next articleMP News: रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना बनेगी