Lok Sabha Polls 2024: TMC ने 42 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान, देखें लिस्ट

TMC announced

 

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ ममता बनर्जी ने बहरमपुर सीट से क्रिकेटर युसूफ पठान को मैदान में उतारा है। वहीं दूसरी ओर बर्द्धमान- दुर्गापुर सीट से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टिकट दिया है।

कोलकाता: बर्धमान-दुर्गापुर से TMC की लोकसभा सीट के उम्मीदवार कीर्ति झा आज़ाद होंगे।

यहां देखें प्रत्याशियों की लिस्ट

कोलकाता उत्तर-सुदीप बंदोपाध्याय

कोलकाता दक्षिण-माला राय

हावड़ा-प्रसून बनर्जी

डायमंड हार्बर-अभिषेक बनर्जी

दमदम-प्रो. सौगत राय

श्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी

हुगली-रचना बंदोपाध्याय

बैरकपुर- पार्थ भौमिक

बारासात-डा. काकोली घोष दस्तीदार

आरामबाग-मिताली बाग

घाटाल- अभिनेता दीपक अधिकारी उर्फ देव

मिदनापुर-जून मालिया

बांकुड़ा-अरूप चक्रवर्ती

वर्दवान पूर्व-डा. शर्मिला सरकार

आसनसोल-शत्रुघ्न सिन्हा

बर्द्धमान- दुर्गापुर-कीर्ति आजाद

बीरभूम-शताब्दी राय

तमलुक- देवांशु भट्टाचार्य

बशीरहाट-हाजी नुरुल इसलाम

मथुरापुर-बापी हलदर

अलीपुरदुआर-प्रकाश चिक बराइक

दार्जिलिंग-गोपाल लामा

रायगंज-कृष्ण कुमार कल्याणी

बालुरघाट- बिप्लव मित्र

मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी (पूर्व आईपीएस)

मालदा दक्षिण- शाहनवाज रेहान

जंगीपुर-खलीलुर रहमान

बहरमपुर- युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)

मुर्शिदाबाद-अबू ताहेर खान

कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा

राणाघाट-मुकुटमणि अधिकारी

बनगांव-विश्वजीत दास

जलपाईगुड़ी- निर्मलचन्द्र राय

कूचबिहार – जगदीश चन्द्र बासुनिया

विष्णुपुर-सुजाता मंडल खां (भाजपा सांसद सौमित्र खां की पत्नी)

जादवपुर – सायनी घोष

Previous articleTest Cricket Incentive Scheme: धर्मशाला में जीत के बाद BCCI का बंपर एलान, टेस्ट मैच खेलने वालों पर होगी पैसों की बारिश
Next articleBhopal News: नीलबड़ और रातीबड़ में शुरू हुआ सेनेटरी पेड बैंक