MP News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली किया पीएम-सूरज राष्‍ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ, धार में हुआ कार्यक्रम

Modi virtually launched PM

 

धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धार में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर पीएम-सूरज राष्‍ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया। पीएम ने वर्चुअली संवाद में इंदौर के नरेंद्र सेन को अपनी सफलता की कहानी सुनाई।

सीएम भी यहां पहुंच रहे हैं जो विभिन्न हितग्राहियों से संवाद करेंगे, इस आयोजन में मुख्य रूप से पीथमपुर, राजगढ़ और धामनोद के हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड मुख्यमंत्री द्वारा प्रतीकात्मक रूप से वितरित किए गए। इस तरह से शासकीय आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि आचार संहिता लगने के पहले यह बड़ा आयोजन हुआ।

प्रधानमंत्री कैपिटल वेंचर के तहत अनुसूचित जाति और और पिछड़ा वर्ग के लोगों को योजना के अंतर्गत हितपत्र वितरण किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। जिसका धार में प्रसारण हुआ।

Previous articleMP CM News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ
Next articleMP CM News: आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के नाम से होगा सागर में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव