अजमेर
National News: राजस्थान के अजमेर में सोमवार को एक मालगाड़ी और साबरमती एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई। हादसा सोमवार तड़के हुआ है जब साबरमती एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी से नीचे उतर गई।अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन पर रात 1.04 बजे ये हादसा हुआ है। हादसा टालने के लिए लोको पायलट ने ब्रेक भी लगाए मगर टक्कर रोकना मुमकिन नहीं रहा। टक्कर के बाद इंजन, जनरल कोच समेत चार बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। राहत बचाव कार्य में जुटी टीमों ने घायलों को अजमेर में अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक (एडीआरएम) और वरिष्ठ अधिकारी सहित बचाव दल मौके पर पहुंचा। रेस्क्यू टीम अब इंजन और डिब्बों को पटरी पर लाने में जुटी हुई है। वहीं रेलवे की पटरियों की मरम्मत का काम भी जारी है। ट्रैक बहाली का काम शुरू हो चुका है।