मध्य प्रदेश अब चीता स्टेट भी -cm चौहान 

 

प्रदेश के तमाम लोगों को कल यानी शनिवार को आने वाले उस पल का इंतजार है, जब प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी श्‍योपुर के कूनो पालपुर नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए जा रहे चीतों को पिंजरों से छोड़ेंगे। इसके साथ ही प्रदेश की भूमि पर एक बार फिर चीते अपनी शानदार तेज रफ्तार के साथ पर्यटकों को मोहित करते नजर आएंगे। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसे लेकर बहुत खुश हैं और चीता परियोजना के लिए प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क का चयन किए जाने को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी का आभार व्‍यक्‍त किया है।

 

नामीबिया से कूनो अभ्यारण्य आ रहे चीते की प्रथम झलक देखकर अपार आनंद की अनुभूति हो रही है

Previous articleमोदी-पुतिन मुलाकात में दिखा दोस्ताना माहौल
Next articleग्वालियर से चीतों को लेकर चीनूक हेलिकाप्टर पहुंचा कूना अभयारण्य