MP CM News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीधी से करेंगे चुनाव प्रचार का शंखनाद

launch election campaign

 

भोपाल।

MP CM News: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की अधिसूचना जारी हो गई है। बुधवार से नामांकन भी दाखिल किए जाएंगे। इसी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को सीधी से लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे। वे सीधी से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा की नामांकन रैली में भी शामिल होंगे। सीधी में मुख्यमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इसके अलावा सीएम डिंडौरी और जबलपुर जिले में भी चुनाव प्रचार करेंगे।

मुख्यमंत्री डिंडौरी जिले के बालपुर में वीरांगना रानी अवंती बाई के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। बालपुर में भी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जबलपुर बरगी के नयानगर चरगवां में वीरांगना अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर आयोजित धर्म रक्षा दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। नया नगर में जैन संत आचार्य समय सागर जी महाराज के आश्रम पहुंचकर आशीर्वाद लेंगे। बता दें पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर मतदान होगा।

Previous articleNational News: शत्रुघन सिन्हा बोले – 20 साल बाद फिर इतिहास दोहराया जाएगा
Next articleMP News: होलिका दहन :बिजली कंपनी की अपील  खंभे, लाइन और ट्रांसफॉर्मर के पास न करे होलिका दहन