मौलश्री, कचनार और करंज के पौधे मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में ओरियंटल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सदस्यों के साथ मौलश्री, कचनार और करंज के पौधे लगाए। सेवा योजना की डॉ. शिवाली वर्मा, डॉ. सोनिया गोस्वामी, डॉ. अमीता माहौर, आयुष ठाकुर, आनंद जायसवाल, खुशी असवानी, सुमुख पाटीदार, रूपल सारस्वत, आशी विश्वकर्मा, आकांक्षा सिंह और डॉ. सोनेन्द्र गुप्ता पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।

ओरियंटल कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वर्ष 2016 से पौध-रोपण, ब्लड डोनेशन केम्प और वृद्धाश्रम में सेवाएँ देने जैसी गतिविधियों में सक्रिय है। इकाई द्वारा जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर वस्त्र और भोजन आदि उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही योग, शिक्षा और स्वच्छता के लिए जागरूकता के उद्देश्य से इकाई द्वारा साइकिल रैलियां भी की जाती हैं।

Previous articleप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ग्वालियर विमानतल पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने आत्मीय स्वागत किया 
Next articleप्रधानमंत्री मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े अफ्रीकन चीतों