रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद का निधन, पीएम ने जताया दुःख

Swami Smaranananda

 

कोलकाता

 

रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद का मंगलवार रात वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. मिशन ने एक बयान में कहा कि वह 2017 में रामकृष्ण मिशन के 16 वें अध्यक्ष बने थे. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता समेत कई हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘उन्होंने अनगिनत दिलों और दिमागों पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उनकी करुणा और बुद्धिमत्ता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में स्वामी स्मरणानंद के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, स्वामी स्मरणानंद ने अपने जीवनकाल के दौरान रामकृष्ण स्थलों की विश्व व्यवस्था को आध्यात्मिक नेतृत्व दिया है और दुनिया भर में लाखों भक्तों के लिए सांत्वना का स्रोत बने

Previous articleNational News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को मेरठ में चुनावी शंखनाद करेंगे
Next articleBhopal News: जंगल में ले जाकर युवती से दुष्कर्म, बेहोश होने पर छोड़कर भागे