डायबिटीज की सस्ती दवा ‘सीटाग्लिप्टिन’ भारत सरकार ने लॉन्च की

भारत सरकार ने शुक्रवार को मधुमेह यानी डायबिटीज की दवा सीटाग्लिप्टिन (Sitagliptin) और इसके मिश्रण को बाजार में उतारा। इसकी 10 गोलियों के पत्ते का दाम सिर्फ 60 रुपये रखा गया है। इस दवा की बिक्री जेनेरिक फार्मेसी स्टोर यानी जन-औषधि केंद्रों पर ही होगी। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारतीय औषधि और चिकित्सा उपकरण ब्यूरो (PMIB) ने जन औषधि केंद्रों पर सीटाग्लिप्टिन और इसके नए संस्करणों को उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है।

 

बाजार से सस्ती हैं ये दवाएं

सीटाग्लिप्टिन फॉस्फेट की 50 मिलीग्राम की दस गोलियों के पैकेट का अधिकतम खुदरा मूल्य 60 रुपये है और 100 मिलीग्राम की गोलियों का पैकेट 100 रुपये का है। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने बयान में कहा गया, ‘‘इस दवा के सभी प्रकार के दाम ब्रांडेड दवाओं से 60 से 70 प्रतिशत कम हैं। ब्रांडेड दवाओं की कीमत 160 रुपये से लेकर 258 रुपये तक है।’’

Previous articleप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सोनिया गांधी मनोनीत करेंगी
Next articleकोलार में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती