Lok Sabha Chunav 2024 : मंडला और शहडोल में होगी सभा, राहुल गांधी आज करेंगे मप्र में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की शुरुआत

Meeting will

Congress News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। राहुल गांधी मंडला लोकसभा सीट के अंतर्गत सिवनी जिले के धनोरा में तथा शहडोल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

मरकाम और फुंदेलाल सिंह चुनाव मैदान में

 

उल्‍लेखनीय है कि मंडला लोकसभा सीट से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम और शहडोल लोकसभा सीट से विधायक फुंदेलाल सिंह मार्कों चुनाव लड़ रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में आरक्षित 47 सीटों में कांग्रेस 22 सीटों पर जीती थी

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आदिवासी सीटों पर कांग्रेस की स्थिति अन्य सीटों की तुलना में अच्छी रही है। एसटी के लिए आरक्षित 47 सीटों में कांग्रेस 22 सीटों पर जीती थी।

अब आदिवासी बहुल सीटों से उम्मीद

ऐसे में लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को आदिवासी बहुल सीटों से उम्मीद है। दोनों सीटें पहले चरण के चुनाव में शामिल हैं, जहां 19 अप्रैल को मतदान होना है। विधानसभा चुनाव के पहले भी राहुल शहडोल जिले में ब्योहारी गए थे।

Previous articleCrime News: एंबुलेंस में मिला 750 किग्रा गांजा, पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
Next articleApple Ecosystem in India: लाखों लोगों को नौकरियों के बाद अब घर मिलने की बारी, एप्पल से हो रहा चौतरफा लाभ