Lok Sabha Chunav 2024 : मंडला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले-तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा

Shah said in Mandla

MP News: केंद्रीय गृह मंत्री मंडला में लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए आम सभा को संबोधित कर रहे हैं। मोदी सरकार ने गरीबों को मुफ्त अनाज दिया, महिलाओं के सम्‍मान की रक्षा की। पीएम मोदी गरीब कल्‍याण का काम करते हैं। कांग्रेस ने गरीबों के लिए क्‍या किया, अपने परिवार वालों को ही आगे बढ़ाने का काम किया। ममता बनर्जी, स्‍टालि‍न, शरद पवार और सोनिया गांधी के परिवार मोह पर साधा निशाना।

मंडला से 400 पार का संकल्‍प , मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं

कांग्रेस ने आदिवासियों को धोखा दिया, देश में आदिवासी राष्‍ट्रपति गर्व का विषय, मंडला से 400 पार का संकल्‍प , मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं , देश को विश्‍व की आर्थिक ताकत बनाएं। राम मंदिर , काशी विश्‍वनाथ, महाकाल कारिडोर, सोमनाथ का विकास किया। मंडला वालों बताओ कश्‍मीर हमारा है या नहीं, भारत का हिस्‍सा है या नहीं।

घमंडिया गठबंधन का मकसद अपने परिवार को आगे बढ़ाना

सोनिया गांधी राहुल को पीएम बनाना चाहती हैं। ये जो घमंडिया गठबंधन है, उसका एकमात्र मकसद है- अपने परिवारजनों को आगे बढ़ाने का है, जबकि मोदी जी का एकमात्र लक्ष्य है- गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने का है। एक ओर मोदी जी हैं, जिन्होंने करोड़ों गरीबों के लिए काम किया, तो दूसरी ओर अपने परिवार के लिए जीने वाला घमंडिया गठबंधन है। भाजपा की सरकार सारे वादे पूरे करके आगे बढ़ रही है। बीते 10 वर्षों में मोदी जी देश के अर्थतंत्र को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर लेकर आए।

 

मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में शासन किया, लेकिन जनजातियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं, क्या आपने कभी गरीब आदिवासी बेटे-बेटी को राष्ट्रपति पद पर बिठाया? मोदी जी ने ओडिशा की गरीब आदिवासी बहन श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया। मोदी जी जब पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने ​कहा था, ‘मेरी ये सरकार गरीबों की, दलितों की, आदिवासियों की, पिछड़ों की सरकार होगी’।

10 वर्ष में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम मोदी जी ने किया।

इसके पश्चात भाजपा में शामिल कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष देर रात कटनी के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा अखिलेश जैन, महपौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक डा.अभिलाष पांडे ,डा.जयराम तिवारी, शुभम अवस्थी, रविन्द्र तिवारी, ईशान नायक, अर्नव तिवारी, कुमार नीरज आदि मौजूद रहे।

Previous articlePM Modi Today: ‘कांग्रेस मां गंगा के अस्तित्व पर सवाल उठाती है, जनता सबक सिखाएगी’ – ऋषिकेश में बोले पीएम मोदी
Next articleLok Sabha Elections 2024: चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केंद्र सरकार के कामों को गिनाया