Gold Price Hike: महंगे सोने के चलते घट गई ज्वेलरी की डिमांड, रिकॉर्ड 73300 रुपये के पार

Demand for jewelery decreased

 

Gold Price Hike: सोने के दाम हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. शुक्रवार 12 अप्रैल को दिल्ली एनसीआर के सर्राफा बाजार में सोना 73,350 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. सोना 1,050 रुपये के उछाल के साथ 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार करते हुए 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है. सोना ही नहीं बल्कि चांदी में भी ये तेजी जारी है. चांदी की कीमत 1,400 रुपये के उछाल के साथ 86,300 रुपये प्रति किलोग्राम की नए रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंची है.

घरेलू बाजार में सोने में आई तेजी के लिए इंटरनेशनल मार्केट जिम्मेदार है जहां सोना हर दिन नए उच्च स्तर को छू रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में सोना 2,388 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा, जो पिछले बंद भाव से 48 डॉलर अधिक है. सोने चांदी में आई इस तेजी पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की कीमत 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम की ताजा रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले बंद भाव से 1,050 रुपये की बढ़त है.

पश्चिम एशिया में तनाव और सीरिया में अपने दूतावास पर इजरायली हमले के खिलाफ ईरान की जवाबी कार्रवाई की संभावना के बाद सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने को देखा जा रहा है जिससे इसकी डिमांड बढ़ी है जिसके चलते सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोना दिन के कारोबार के दौरान 72,828 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी पर ज्वेलरी रिटेल कंपनी सेनको सेनको गोल्ड लिमिटेड ने कहा कि भू-राजनीतिक कारणों से सोने की कीमतों में आए तेज ने इसकी मांग को कम कर दिया है. कंपनी ने कहा कि ज्वेलरी इंडस्ट्री का पहली तिमाही का प्रदर्शन, उत्सव और नये साल के मौके पर जारी खरीदारी के रुख पर निर्भर करता है. कंपनी ने कहा कि उसने हीरे जड़ित सोने के आभूषणों और कंज्यूमर को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई योजनाओं के जरिये मांग की स्थिति से निपटने के लिए कई उपाय किए हैं पर ये उपाए मार्च और अप्रैल में सेल्स में आई 15-20 फीसदी की गिरावट की भरपाई नहीं कर सकते हैं. सेनको गोल्ड के एमडी और सीईओ सुवेंकर सेन ने कहा, पिछले 30 दिनों में, सोने की कीमतें 10 फीसदी बढ़ी है और पिछले छह महीनों में ये 23-25 फीसदी महंगा हो गया है. इससे ज्वेलरी की रिटेल खरीद प्रभावित हुई है.

Previous articleCG News: डोंगरगांव में एक युवक ने सात फीट गहरे गड्ढे में ली समाधि, नौ दिनों का संकल्प, स्वास्थ्य विभाग रख रहा नजर
Next articleBhopal News: शाहपुरा डकैती मामले में छिंदवाड़ा से दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने घटनास्थल ले जाकर किया मुआयना