विकसित भारत बनने की दिशा में कला और संस्कृति की भूमिका महत्वपूर्ण होगी – केंद्रीय संस्कृति सचिव गोविंद मोहन

नई दिल्ली : शनिवार, मई 25, 2024/ केंद्रीय संस्कृति सचिव गोविंद मोहन ने कहा है कि विकसित भारत बनने की दिशा में कला और संस्कृति की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। नई दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर में चार दिवसीय समागम कला उत्‍सव का उद्घाटन करते हुए मोहन ने समाज में कला की भूमिका और इसके संरक्षण की आवश्यकता के बारे में बताया। उन्होंने इस क्षेत्र में स्टार्ट-अप पर भी चर्चा की। समागम कला उत्सव 2024 में कला प्रदर्शनियाँ, फिल्म स्क्रीनिंग और कार्यशालाएँ शामिल हैं। उत्‍सव में देश भर के 46 कलाकारों की कलात्मक अभिव्यक्तियों और तकनीकों का प्रदर्शन होगा। महोत्सव का समापन सोमवार को होगा।

Previous articleएनटीपीसी ने नेशनल फिनाले पावर क्विज 2024 और मेधा प्रतियोगिता 2024 का सफलतापूर्वक समापन किया
Next articleसाइबर असुरक्षा से निपटना : एक परस्पर जुड़ी दुनिया में लचीलेपन का निर्माण