पैरा स्विमर लोहिया को मुख्यमंत्री चौहान ने पैरा स्विमर विश्व रिकार्ड बनाने पर दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के चंबल निवासी और देश के अंतर्राष्ट्रीय पैरा स्विमर श्री सत्येंद्र एस लोहिया को आयरलैंड में नॉर्थ चैनल समुद्र को पार कर विश्व रिकॉर्ड बनाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि श्री लोहिया ने विश्व के चैनल में सबसे ठंडे नार्थ चैनल को 12 डिग्री सेल्सियस तापमान में 14 घंटे 39 मिनट में संकल्पित प्रयास से 36 किमी दूरी तय कर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि लोहिया ने मध्यप्रदेश और देश को अपने साहसिक और अद्वितीय प्रयास से गौरवान्वित किया है। पैरा स्विमर लोहिया ने नॉर्थ आयरलैंड के समय के अनुसार सुबह 6:31 बजे और भारतीय समय अनुसार सुबह 11 बजे नार्थ चैनल समुद्र में तैराकी शुरू की थी। लोहिया नॉर्थ चैनल पार करने वाले एशिया के पहले पैरा स्विमर बन गए हैं।

Previous articleनौकरी मिलेगी : नगरीय निकायों में 2500 पदों पर होगी संविदा भर्ती, जल्द करें प्रयास 28 सितम्बर तक सूची तैयार होना है
Next articleग्राम पंचायत कोटमा में ग्रामीणों के समक्ष की योजनाओं की मुख्यमंत्री ने समीक्षा की