भोपाल : बुधवार, जुलाई 24, 2024/ अलोक शर्मा ने कहा बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। यह बजट देश के लोगों को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर शुरू की गई योजनाओं से विकास के साथ लोगों के जीवन स्तर में भी बदलाव आया है। पिछले एक दशक में लगभग 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने का काम किया गया। प्रसन्नता की बात है कि आगे भी गरीब कल्याण की ये योजनाएं को निरंतर जारी रहेगी। बजट में युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर दिए गए हैं। स्किल डेवलपमेंट के लिए पांच योजनाओं की घोषणा की गई है। इंटर्नशिप योजना लाभकारी सिद्ध होगी। हायर स्टडी के लिए लोन की सीमा बढ़ाई गई है। नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलप होंगे। महिलाओं के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। हर गरीब का अपना घर हो इसके लिए 3 करोड़ अतिरिक्त पीएम आवास बनाने का प्रावधान किया गया है। विकास और समृद्धि हर क्षेत्र में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने इसका उदाहरण बजट में रखा। उन्होंने हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया है। प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन व किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं के माध्यम से किसानों को समृद्धि बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। आने वाली पीढ़ी को बेहतर अवसर मिले इसका ध्यान बजट में रखा गया है। 2047 तक भारत, विकसित भारत बने इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में बजट रोडमैप है।