भोपाल : गुरूवार, अगस्त 1, 2024/ परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2023-24 में जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवाप्रदाताओं को मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रियंका दास ने पुरस्कृत किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं आईपास डब्लपमेंट फाउण्डेशन के तकनीकी सहयोग से होटल कोटयार्ड मैरिएट भोपाल में “विश्व जनसंख्या स्थिरता माह की समीक्षा एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह” में उत्कृष्ट सेवाप्रदाता सम्मानित हुए।
मिशन संचालक, प्रियंका दास ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वास्थ्य संस्थाओं विशेषकर उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर पर्याप्त संख्या में आवश्यक दवाईयों की मात्रा सुनिश्चित करें। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में परिवार कल्याण गर्भ-निरोधक साधनों की बास्केट ऑफ च्वाईस बनवायें, जिससे हितग्राही अपनी पसंद अनुसार गर्भनिरोधक साधनों का चयन कर उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि 0 पैरिटी एवं 1 बच्चे वाली महिलाओं में अस्थाई साधनों को बढ़ावा दिया जाये। उन्होंने एफपीएलएमआईएस एवं इंटीग्रेटेड डैशबोर्ड की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये।
कार्यक्रम में अस्थाई परिवार नियोजन साधनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 4 आशा कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। चिन्हित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हैल्थ एण्ड वैलनेस सेण्टर) पर पदस्थ 2 कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं 3 एएनएम द्वारा हितग्राहियों को दी गई अंतरा इंजेक्शन सेवा, आईयूसीडी की सेवायें एवं परिवार कल्याण की सामग्री की मांग व आपूर्ति के लिए एफपीएलएमआईएस साफ्टवेयर के उपयोग किये जाने पर सम्मानित किया गया। स्थायी परिवार नियोजन साधनों की सर्वाधिक सेवायें देने हेतु चिन्हित जिलों के 5 सर्जन को सम्मानित किया गया। चिन्हित 3 जिलों की नर्सिंग ऑफिसर जिनके द्वारा वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक पीपीआईयूसीडी इन्सर्शन किए जाने पर पुरस्कृत किया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ प्रमोद गोईल, आईपास डब्लपमेंट फाउण्डेशन के सीईओ विनोज मैंनिंग राज्य डायरेक्टर रिशा कुशवाहा, डॉ. संगीता बत्रा तकनीकी एडवाईजर राज्य सलाहकार परिवार कल्याण सहित सहयोगी पार्टनर्स उपस्थित रहे।