सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर “गदर 2” ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। अब एक साल बाद फैंस के लिए फिल्म के मेकर्स नया अपडेट लेकर आए हैं। “गदर 2” के मेकर्स फिल्म की पहली सालगिरह पर सिनेमाघरों में फिल्म को फिर से रिलीज करने जा रहे हैं। इस बार ये बधिर दर्शकों के लिए इंडियन साइन लैंग्वेज (आईएसएल) में रिलीज होगी। ताकि जो लोग सुनने में असमर्थ हैं वो भी इस फिल्म का मजा ले सकें। इस कदम के लिए, जी स्टूडियोज ने फिल्म की पहली सालगिरह से पहले ‘इंडिया साइनिंग हैंड्स’ नामक संगठन के साथ साझेदारी की है। लेकिन इस बार ये बधिर दर्शकों के लिए इंडियन साइन लैंग्वेज (आईएसएल) में रिलीज होगी।
इस पहल को लेकर फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कहा “गदर” फिल्मों का हिस्सा बनना मेरे लिए खास सफर रहा है। यह बात बहुत अच्छी है कि हम सकीना की कहानी को बड़े पर्दे पर खास दर्शकों के लिए फिर से प्रस्तुत कर रहे हैं, जिन्हें हमारे जैसे सिनेमा का पूरा आनंद लेने के पर्याप्त अवसर नहीं मिलते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह पहल अन्य फिल्म निर्माताओं को सिनेमा को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करेगी।
वहीं सनी देओल ने कहा, “गदर 2” एक ऐसी फिल्म है जिसकी मेरे दिल में एक खास जगह है और हमेशा रहेगी। रिलीज के एक साल बाद भी दर्शकों से मिल रहे प्यार और समर्थन को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। इंडियन साइन लैंग्वेज के साथ यह फिर से रिलीज होने से फिल्म इस बार और भी ज्यादा दर्शकों के दिलों को छू पाएगी।
“गदर 2” 2001 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का अगला स्कीवल है। ‘गदर’ के पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट को भी अनिल शर्मा ने ही डायरेक्ट किया था। इसमें सनी देओल ने तारा सिंह और अमीषा पटेल ने सकीना का किरदार निभाया है। वहीं उत्कर्ष शर्मा उनके बेटे चरणजीत के रोल में हैं।
फिल्म की कहानी 1971 के तीसरे भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म तारा सिंह की जज्बे और साहस को दिखाती है जिसमें तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को वापस लाने के लिए भारत विरोधी “क्रश इंडिया” अभियान के बीच लाहौर, पाकिस्तान लौटते हैं।