3 अक्टूबर नहीं 30 सितंबर को 12वीं के छात्रों को दी जाएगी लैपटॉप की राशि

 75 फीसदी से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण छात्रों को मिलेगी राशि

2019-20 के उत्तीर्ण छात्र रहेंगे वंचित
भोपाल, प्रदेश के 91617 विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि अब 30 सितंबर को दी जाएगी। इसके पहले यह आयोजन 3 अक्टूबर को होने वाला था। यह राशि उन विद्यार्थियों को मिलेगी, जिन्होंने वर्ष 2020-21 और वर्ष 2021-22 में 12वीं कक्षा 75 फीसदी से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण की है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 91617 छात्रों के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए कुल 229 करोड़ 4 लाख 25 हजार रुपए की राशि उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे। 2019-20 में जनरल प्रोमोशन से उत्तीर्ण छात्रों को नहीं मिलेगी लैपटॉप की राशि।
लाल परेड ग्राउंड में होगा कार्यक्रम
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम में इनमें से करीब 23 हजार छात्रों को भोपाल बुलाया जाएगा। इनमें 2200 छात्र प्रदेश के 44 जिलों से होंगे, जबकि भोपाल संभाग के 5 जिलों समेत नर्मदापुरम, देवास और शाजापुर को मिलाकर 8 जिलों से करीब 21 हजार छात्र शामिल हैं। 44 जिलों से आने वाले 2200 बच्चे और करीब 300 शिक्षकों व अन्य स्टॉफ को कार्यक्रम से एक दिन पहले बुलाया गया है।
Previous articleटी20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया को सौरव गांगुली ने दिया गुरु मंत्र
Next articleसागर जिले की मुख्यमंत्री चौहान ने की समीक्षा