जॉर्ज कुरियन ने विधानसभा में जमा किया नामांकन फॉर्म

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य सत्यनारायण जटिया, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ला एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते की उपस्थिति में केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन ने बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा के लिए नामांकन-फार्म दाखिल किया। इससे पहले राज्यसभा प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व प्रदेश नेतृत्व के साथ प्रदेश कार्यालय स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

प्रदेश कार्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के उपरांत राज्यसभा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन वरिष्ठ नेताओं व प्रदेश नेतृत्व के साथ विधानसभा पहुंचे। कुरियन ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में राज्यसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन दाखिल किया। विधानसभा में नामांकन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, प्रदेश शासन के मंत्री उदयप्रताप सिंह, तुलसीराम सिलावट, लखन पटेल, नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष व विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, निर्वाचन आयोग संमन्वय विभाग के संयोजक एस. एस. उप्पल, विधायक अमर सिंह यादव सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन को मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य को मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार चुनने का अवसर दिया, जिसका लाभ मध्यप्रदेश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री, राज्यसभा उम्मीदवार एवं केरल के वरिष्ठ नेता जॉर्ज कुरियन को शुभकामनाएं देता हॅू। भाषा, क्षेत्रीयता, परस्पर भाईचारा को बढ़ाने का केन्द्रीय नेतृत्व का जो निर्णय है वह स्वागत योग्य है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूॅ। शर्मा ने केरल के वरिष्ठ नेता जॉर्ज कुरियन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि जॉर्ज कुरियन ने आज नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने केरल में भारतीय जनता पार्टी के विस्तार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित है। यह एक ऐसा अवसर है कि तमिलनाडू एवं केरल को मध्यप्रदेश से संसद में जाने का अवसर मिला है, इसलिए राष्ट्रीय एकात्मता की दृष्टि से मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Previous articleमध्यप्रदेश भाजपा का संगठन कई राज्यों के लिए मॉडल – अरुण सिंह
Next articleमुख्यमंत्री डॉ. यादव आज राहल से करेंगे 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड़ बोनस राशि का वितरण