सीनियर वर्ल्ड केनो चैम्पियनशिप उज्बेकिस्तान 2024

23 से 25 अगस्त 2024 तक सीनियर वर्ल्ड केनो चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन उज्बेकिस्तान में किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस केनो चैम्पियनशिप में खेल अकादमी के 7 खिलाड़ी और 3 प्रशिक्षक सहित कुल 10 सदस्यीय दल उज्बेकिस्तान गया हुआ है। खेल अकादमी की क्याकिंग केनोइंग खिलाड़ी दीपा राजपूत ने विश्व चैम्पियनशिप के फायनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली है। दीपा राजपूत सी-1 500 मी. में फायनल खेलेंगी। फायनल मुकाबला 25 अगस्त 2024 को है। दीपा की इस उपलब्धि पर खेल मंत्री श्री विश्वास सारंग ने उनका उत्साहवर्धन करते हुये शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Previous articleउज्जैन स्थित वीर दुर्गादास छत्री को ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा- संस्कृति, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी
Next articleप्रधानमंत्री मोदी ने “मन की बात” में की झाबुआ के सफाई कर्मियों की सराहना