प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता कल करोंद में

भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति द्वारा कल करोंद चौराहा पर प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। पचौरी 18 वर्षों से लगातार मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। लाखों दर्शक इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता को देखने पहुंचेंगे। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रदेश की 12 से अधिक टीमें शामिल होगी। विजेता टीम को 1 लाख रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। सुमित पचौरी ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता में इस बार फिल्मी कलाकार पद्मिनी कोल्हापूरी, गुलशन ग्रोवर सहित हास्य नाटक हप्पू की उलटन पलटन की गीतांजलि मिश्रा शामिल होंगी। साथ ही भजन गायक हेमंत बृजवासी अपनी प्रस्तुति देंगे।

सुमित पचौरी ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, सांसद, मंत्रीगण, विधायकगण सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

Previous articleवित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने सिंगापुर में वित्‍तीय कार्रवाई कार्यबल के अध्‍यक्ष टी राजा कुमार से की भेंट
Next articleदेशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, राष्‍ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं