नीम, कचनार और गूलर के पौधे मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में विन विन केयर फाउंडेशन भोपाल के सदस्यों के साथ नीम, कचनार और गूलर के पौधे लगाए। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास सोनू ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ फाउंडेशन की मनमोहन कौर, अवतार सिंह, दिवा सिंह, रागिनी भटनागर और वीरेंद्र सिंह ने पौधे लगाए। फाउंडेशन, नगर निगम के साथ मिल कर जन-सहयोग से स्वच्छता गतिविधियाँ संचालित करता है। साथ ही पर्यावरण-संरक्षण की गतिविधियाँ और पौध-रोपण कार्यक्रम किये जाते है। लगाए गए पौधों की देख-रेख भी की जाती है।

Previous articleइन तीन चीजों से सजाएं अपना घर, मिलेगा बड़ा लाभ
Next articleविज्ञान फिल्म फैस्टिवल और विज्ञान पार्क बनाने का कार्य प्रशंसनीय – मुख्यमंत्री चौहान