आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी दिल्‍ली की नई मुख्‍यमंत्री होंगी

आम आदमी पार्टी ने आज घोषणा की कि पार्टी की वरिष्‍ठ नेता आतिशी दिल्‍ली की नई मुख्‍यमंत्री होंगी। आज नई दिल्‍ली में पार्टी के विधायकों की बैठक के दौरान उनको आप विधायक पार्टी की नेता चुना गया है। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में दिल्‍ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव तक एकमत से निर्णय लिया गया है कि आतिशी मुख्‍यमंत्री रहेंगी।

उन्‍होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चाहती है कि दिल्‍ली का विधानसभा चुनाव इस वर्ष अक्‍टूबर-नवंबर महीने में कराया जाय। राय ने आम आदमी पार्टी को खत्‍म करने के लिए भाजपा पर साजिश करने का आरोप लगाया। मीडिया से बातचीत में दिल्‍ली की मनोनीत मुख्‍यमंत्री आतिशी ने पार्टी प्रमुख का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि वे कडी मेहनत जारी रखेंगी और दिल्‍ली के लोगों के लिए पहले से चल रही योजनाएं भी जारी रहेंगी।

दो दिन पहले जेल से रिहा होने के बाद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वे अपने पद से इस्‍तीफा दे देंगे। केजरीवाल आज शाम अपना इस्‍तीफा सौंपने के लिए उपराज्‍यपाल वी.के.सक्‍सेना से मुलाकात करेंगे। इस बीच भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ चेहरा बदल जाने से पार्टी का चरित्र नहीं बदलेगा। दिल्‍ली भाजपा प्रमुख विरेन्‍द्र सचदेवा ने मीडिया को बताया कि आम आदमी पार्टी भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त है। पार्टी को केजरीवाल के नेतृत्‍व में पिछले दस वर्षों के किये गये भ्रष्‍टाचार का उत्तर देना होगा।

Previous articleगणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद दस दिन का गणपति उत्‍सव आज सम्‍पन्‍न हो जाएगा
Next articleउद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्‍ली में ‘भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री’ का शुभारंभ किया