विजयपुर विधानसभा में घर-घर जाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाएं कार्यकर्ता – हितानंद

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने मंगलवार को श्योपुर में विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विजयपुर में ऐतिहासिक विजय के लिए सदस्यता में भी रिकॉर्ड बनाएं। कार्यकर्ता टोली बनाकर हर गांव, गली-मोहल्ले व कस्बों में जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा किए जा रहे गरीब कल्याण व विकास के कार्यों को बताएं और भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराएं। विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में जितनी अधिक सदस्यता होगी, विजय भी उतनी ही बड़ी होगी।

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्किल इंडिया मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, अमृत योजना, डिजिटल इंडिया मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आत्मनिर्भर भारत ने वर्तमान भारत की तस्वीर बदल दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण के कार्यों से जनता के जीवन में खुशी लाने और भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं। विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक विजय के लिए आप सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराएं। हितानंद ने कहा कि एक वो समय था जब भारत में आतंकियों ने मुम्बई में आतंकी घटना को अंजाम दिया पर देश खामोश ही रहा और तत्कालीन सरकार ने कोई कड़ा जवाब नहीं दिया। पुलवामा के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर कड़ा प्रहार किया। आज का भारत वो भारत है जो युक्रेन के युद्ध क्षेत्र से भी अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाल लाता है। भाजपा के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता एक साथ टोली बनाकर गांव-गांव, घर-घर संपर्क करें और भाजपा सरकार की उपलब्धियां जनता को बताते हुए उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाए।

इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री रामनिवास रावत, जिला प्रभारी विजय दुबे, चुनाव प्रभारी राधेश्याम पारिख, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, बहादुर सिंह सिसौदिया, गोपाल आचार्य, सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी आदिवासी सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता ने आशीर्वाद दिया – विष्णुदत्त शर्मा
Next articleमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में वन समितियों का सम्मेलन