फिल्म ’आयुष्मती गीता मैट्रिक पास’ का मुंबई में हुआ ग्रैंड प्रीमियर

महिला शिक्षा और सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म आयुष्मती गीता मैट्रिक पास का ग्रैंड प्रीमियर अंधेरी स्थित आईनॉक्स पीवीआर में संपन्न हुआ। इस दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ सिनेमा और टीवी जगत की जानी मानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और फिल्म देखने के बाद काफी सराहा भी की।

पूरे प्रीमियर के दौरान मीडिया का भारी जमावड़ा रहा । निर्देशक प्रदीप खैरवार, फिल्म में लीड रोल निभाने वाली काशिका कपूर, अनुज सैनी, प्रणय दीक्षित, अतुल श्रीवास्तव और अन्य कलाकारों ने मीडिया से बात की और फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की बात कही।

मीडिया से बातचीत के दौरान निर्देशक प्रदीप खैरवार ने कहा ” हमने पूरी मेहनत और लगन से फिल्म को बनाया है, यह फिल्म दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में जरूर कामयाब होगी। हमने अपना काम कर दिया है अब रिजल्ट की बारी है”।

गीता के रोल से अपना डेब्यू करने वाली कशिका ने कहा ” “आयुष्मती गीता मैट्रिक पास” एक फॅमिली एनर्टैनर है जिसमे एक पिता और उसकी बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाया गया है जिसमे वो ठान लेता है कि वो तब तक अपनी बेटी का विवाह नहीं करेगा जब तक उसकी बेटी मैट्रिक पास नहीं कर लेती। हमारे समाज मे अगर सभी पुरुष गीता के पिता के जैसा सोचने लगेंगे तो शायद एक भी बेटी हमारे देश मे अनपढ़ नहीं रहेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।

अनुज सैनी ने कहा ” यह एक वुमन ओरिएंटेड फिल्म है जो पूरे परिवार के साथ बैठकर देखी जानी चाहिए। दर्शकों को फिल्म का हल्के फुल्के अंदाज में बड़ा सामाजिक संदेश देना बहुत पसंद आएगा। इतने गंभीर विषय पर इतनी एंटरटेनिंग फिल्म आजतक नहीं बनी है। ”

चकाचौंध से भरे प्रीमियर के बाद कल 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म “आयुष्मती गीता मैट्रिक पास” को फिल्म क्रिटिक्स की काफी सराहना मिल रही है और यह फिल्म सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

Media Relation
Ashwani Shukla
Altair Media
Syed Hasan Rafi

Previous articleरेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग की समय सीमा घटाकर 60 दिन की
Next articleसैन्य अभ्यास ‘मालाबार 2024’ का समापन समारोह