जवाहर बाल भवन में मना रंगारंग बाल दिवस समारोह

जवाहर बाल भवन में 14 नवंबर को बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर बच्चों के लिये रंगोली एवं पुष्प सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया।

बाल भवन संगीत प्रभाग के बच्चों ने विजय सप्रे के निर्देशन में मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। नृत्य प्रभाग के बच्चों ने संघमित्रा तायवाड़े के निर्देशन में कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी। आधुनिक अभिनय कला प्रभाग के बच्चों ने संघरत्ना बनकर के निर्देशन में नाटक ‘रीढ़ की हड्डी’ का मंचन किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गये एवं संचालक जवाहर बाल भवन शुभा वर्मा द्वारा बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी गई।

Previous articleबहादुर बहनों का साहस और संघर्ष प्रेरणास्पद : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Next articleआकाशवाणी के स्वच्छता अभियान में शामिल हुए विधायक सबनानी