उद्धव ठाकरे ने पार्टी का नाम शिवसेना बालासाहेब ठाकरे माँगा 

बनाम नकली शिवसेना की लड़ाई तेज हो गई है। चुनाव आयोग (EC) ने शनिवार को अपने अंतरिम फैसले में शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष बाण का इस्तेमाल करने से दोनों पक्षों को रोक दिया। इसके बाद अब उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। ताजा खबर उद्धव ठाकरे गुट से है। उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है और मांग की है कि उनकी पार्टी को ‘शिवसेना बालासाहेब ठाकरे’ नाम दिया जाए। यही नहीं, उद्धव ने इसके बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट भी की। अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर शेयर करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि जीतकर दिखाएंगे। वहीं एकनाथ शिंदे खेमा चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का मन बना चुका है। चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ दोनों पक्षों में बैठकों का दौर जारी है।

Previous articleDMK के एमके स्टालिन दूसरी बार चुने गए अध्यक्ष
Next articleतेजस्वी को RJD का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर संशय