देश-दुनिया में आयरन लेडी कही जाने वाली प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश में एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने अपने प्राणों की आहूति दी, आजादी से पहले और आजादी के बाद कांग्रेस के महान राष्ट्रीय नेताओं ने हमेशा देश हित में जनकल्याणकारी काम किये हैं, जिससे आज दुनिया में भारत वर्ष का नाम है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में और इंदिरा गाँधी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह ने इंदिरा गाँधी की 107 वीं जयंती पर उनका पुण्य स्मरण करते हुये उक्त उद्गार व्यक्त किये।
सिंह ने कहा कि इंदिरा गाँधी ने गरीबी हटाओ का नारा देकर देश में क्रांति लाने और दलित, आदिवासी और वंचित वर्ग और महिलाओं के उत्थान के लिए महिला सषक्तिकरण के माध्यम से देश को प्रगति की और अग्रसर किया। बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर गरीब तबकों को ऋण उपलब्ध कराने जैसी तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर धरातल पर काम किया है।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि इसके पूर्व प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय परिसर स्थित इंदिरा गाँधी की आदमकद प्रतिमा पर और प्रियदर्शिनी पार्क स्थिति इंदिरा गाँधी की प्रतिमा पर कांग्रेसजनों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर इंदिरा गाँधी को पुष्पांजलि दी।
कांग्रेस पदाधिकारी राजीव सिंह, मुकेष नायक, महेन्द्र जोशी, जे.पी. धनोपिया, अवनीश भार्गव, गौरव रघुवंशी, प्रदीप अहिरवार, अभिनव बरोलिया, योगेन्द्र परिहार, राजकुमार सिंह, जयश्री हरिकरण, शैलेन्द्र पटेल, अरूण श्रीवास्तव, हेमंत नरवरिया, मुकेश बंसल, सै. मुजफ्फर अली, एबी खान, वकील खान, उदयवीर सिंह, पायल कामरानी, महक राणा, धर्मेन्द्र मिंटू सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।