इंडिया का खाता ऑस्ट्रेलिया में जीत के साथ खुला 

KOLAR 6 LEN

 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जीत के साथ शुरुआत की है। सोमवार को खेले गए पहले प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम को 13 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव की 52 रनों की पारी के दम पर 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैकेंजी ने 17 रनों की नाबाद पारी खेली।

डेथ ओवर में गेंदबाजी की समस्या से जूझ रही टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस प्रैक्टिस मैच में अच्छी गेंदबाजी की और अच्छी तरीके से 158 रन के स्कोर को डिफेंड किया। अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 जबकि युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Previous articleए’ सर्टिफिकेट मिला आयुष्मान खुराना की ‘डॉक्टर जी’ को 
Next articleरेवड़ियां बांटने की चुनावी रणनीति टाइम बम की तरह-चुनाव आयोग