पीपल, गुलमोहर और खिरनी के पौधे मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाल्मीकि युवा एकता संगठन भोपाल के कार्यकर्ताओं के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, गुलमोहर और खिरनी के पौधे लगाए। संगठन के संदीप कल्याणे, अतुल घेंघट, गौतम चौहान, मोनिश चौहान और आकाश परोचे भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री चौहान को संगठन की ओर से अंग-वस्त्र, वाल्मीकि रामायण की प्रति तथा महर्षि वाल्मीकि जी का चित्र भेंट किया गया। वाल्मीकि युवा एकता संगठन, समाज सेवा तथा पर्यावरण-संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय है। संगठन द्वारा पौध-रोपण के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं।

Previous articleमहाकाल लोक’ का पीएम मोदी आज करेंगे ‘ लोकार्पण
Next articleराज्य खेल मलखंब का प्रदर्शन प्रधानमंत्री मोदी ने देखा