हफ्ते में एक दिन डीजीपी करेंगे जनसुनवाई, एक्शन में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना

मध्य प्रदेश के नए डीजीपी कैलाश मकवाना शपथ लेने के बाद एक्शन मोड में है। वे हफ्ते में एक दिन जनसुनवाई करेंगे। लोगों की प्रतिक्रिया और समस्या हल करने के लिए नवनियुक्ति डीजीपी कैलाश ने यह फैसला लिया है। भोपाल के पुराने मुख्यालय में यह जनसुनवाई होगी।
आईपीएस कैलाश मकवाना डीजीपी की शपथ लेने के बाद एक्शन मोड में है। पद संभालने के बाद उन्होंने कहा था कि पुलिस, अनुशासन और कानून का पालन प्राथमिकता है। आगामी सिंहस्थ के लिए पुलिस की मजबूत तैयारी है। साइबर अपराध चुनौती, जनता को जागरूक करना और पुलिस को इसके लिए तैयार करना प्राथमिकता है। पुलिस को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करना, जनता की सुनवाई हो, शिकायतों पर पुलिस स्टेशन में त्वरित कार्रवाई हो। वहीं अब नवनियुक्त डीजीपी ने हफ्ते में एक दिन जनसुनवाई करने का फैसला लिया है। वे लोगों की प्रतिक्रिया और समस्या हल करने के लिए जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान एडीजी और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि फिलहाल डीजीपी के पास आने वाली शिकायतों को एडीजी सुनते हैं।

Previous articleभस्म आरती की नहीं होगी ऑनलाइन बुकिंग, नए साल के मौके पर भीड़ कंट्रोल करने के लिए फैसला
Next articleप्रदेश में भोपाल की प्रजनन दर सबसे कम, मप्र के प्रमुख शहरों में गिरी प्रजनन दर