26 जनवरी 2025 परेड में भाग लेने वाली भूतपूर्व सैनिकों की टुकड़ी का चयन

भारतीय सेनाओं के शौर्य और पराक्रम की वीरगाथा को कायम रखने के लिए 26 जनवरी 2025 को लाल परेड ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय परेड में भूतपूर्व सैनिकों की एक टुकडी विगत कई वर्षों से भाग ले रही है जिसमें 51 भूतपूर्व सैनिकों का चयन किया जाना है।
ग्रुप केप्टन (से.नि.) अभिताभ रावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, भोपाल जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों की टुकड़ी का चयन सैनिक विश्रामगृह, भोपाल में 17 दिसम्बर 2024 प्रातः 11.00 बजे से किया जाएगा ।
परेड में भाग लेने वाले इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अपने पंजीयन के लिए डिस्जार्च बुक एवं पहचान पत्र के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, भोपाल में उपस्थित होकर पंजीयन कराये।

Previous articleओशो का वक्तृत्व, भाषा पर असाधारण प्रभुत्व
Next articleनए साल में दौड़ेंगी सरकारी यात्री बसें