अब ऑनलाइन ले सकेंगे नोड्यूज सर्टिफिकेट

भोपाल समेत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में आने वाले 16 जिलों के बिजली कंज्यूमर्स को अब नोड्यूज प्रमाण पत्र लेने के लिए बिजली कम्पनी के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर नोड्यूज प्रमाण पत्र हासिल किए जा सकेंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को अपनी बिजली कनेक्शान की संपूर्ण बकाया राशि जमा करके ई-केवायसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
वितरण कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन नोड्यूज प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन की सुविधा शुरू की गई हैं। इसके लिए कंज्यूमर कंपनी की वेबसाइट पोर्टलडॉटएमपीसीजेडडॉटइन पर जाकर कंज्यूमर लॉगिन सेक्शन में मोबाइल नंबर एवं ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर उपभोक्ता नोड्यूज प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिये आवेदन कर सकते हैं। उपभोक्ता द्वारा उसके मोबाइल नंबर से लिंक कनेक्शनों का ई-केवायसी पूर्ण होने, मीटर की कार्य प्रणाली सही पाए जाने पर एवं किसी भी प्रकार का कोई बकाया नहीं होने पर प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि नोड्यूज प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर उपलब्ध विकल्प का चयन कर ओटीपी के माध्यम से आवेदन करना होगा। अधिकारियों द्वारा कार्यवाही पूर्ण किए जाने पर प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा।
ऐसे पूरी होगी प्रक्रिया
उपभोक्ता द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन कर आवेदन निरस्त या फॉरवर्ड किया जाएगा। फॉरवर्ड किए गए लंबित आवेदन पर संबंधित उप महाप्रबंधक शहर संभाग द्वारा जानकारी का सत्यापन करने ओटीपी के माध्यम से आवेदन निरस्त या स्वीकृत किया जा सकता हैं। आवेदन स्वीकृत होने के बाद सिस्टम पर प्रमाण-पत्र अपलोड होने के के बाद उपभोक्ता को एक एसएमएस के माध्यम से प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की जानकारी दी जाएगी।
चुनाव में लगता है नोड्यूज
यह नोड्यूज खासतौर पर ग्राम पंचायत, जिला पंचायत या फिर नगर पालिका, नगर निगम के चुनाव या विभिन्न सहकारी संस्थाओं की सोसायटी के चुनाव में लगते हैं। इसके लिए चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को बिजली कंपनी से नोड्यूज लेना आवश्यक होता है। इसके लिए अब उन्हें बिजली कंपनी के दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं हैं।

Previous articleकूनो में चीतों को तेंदुआ के बाद शिकारियों से खतरा, जंगल में मुठभेड़ हुई, चकरघिन्नी हुआ वन अमला, निगरानी और बढ़ी
Next articleडी. गुकेश कम उम्र में विश्‍व शतरंज चैंपियन