न्‍यूयॉर्क में भारत की ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने विश्‍व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप का जीता खिताब

न्‍यूयॉर्क में भारत की ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने इंडोनेशिया की इरीन सुकंदर को हराकर विश्‍व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। हम्‍पी ने 11वें राउंड में 8 दशमलव 5 अंक हासिल करके टूर्नामेंट में जीत हासिल की। कोनेरू हम्‍पी, चीन की जू वेनजुन के बाद यह खिताब एक से ज्यादा बार जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई है। हम्पी ने इससे पहले 2019 में जॉर्जिया में यह प्रतियोगिता जीती थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हम्पी कोनेरू को 2024 फाइड महिला विश्व रैपिड चैम्पियनशिप जीतने पर बधाई दी। उन्होंने उनकी दृढ़ता और प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि यह लाखों लोगों को प्रेरित करती है।

उन्होंने एक्स पर अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ के एक पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा: “2024 फाइड महिला विश्व रैपिड चैम्पियनशिप जीतने पर @हम्पी_कोनेरू को बधाई! उनकी दृढ़ता और प्रतिभा लाखों लोगों को प्रेरित करती है। यह जीत और भी ऐतिहासिक है क्योंकि यह उनका दूसरा विश्व रैपिड चैम्पियनशिप खिताब है, इससे वह यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र भारतीय बन गई हैं।”

Previous articleसंघ के शताब्दी वर्ष की शुरूआत होगी इंदौर से, जय घोष की तैयारियां शुरू
Next articleफसल बीमा करवाने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, किसान फसल का 1.5 फीसदी प्रीमियम के साथ करा सकते हैं इंश्योरेंस