नव वर्ष के प्रथम दिन आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्यों का भोपाल आगमन

नव वर्ष की प्रथम दिन एक जनवरी को आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्य मुनि आदित्य सागर महाराज मुनि अप्रमित सागर महाराज मुनि सहज सागर महाराज के साथ नगर गौरव छूलक्क श्रेयश सागर महाराज दीक्षा उपरांत प्रथम बार राजधानी आ रहे हैं। प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि सकल जैन समाज द्वारा अगवानी की विशेष तैयारी की जा रही है। अगवानी शोभायात्रा प्रातः 7:00 बजे से महावीर दिगंबर जैन मंदिर दाता कॉलोनी एयरपोर्ट रोड से प्रारंभ होगी। शोभा यात्रा में धर्मात्माओं के साथ विभिन्न मंदिर समितियां के दिव्य घोष, जैन दर्शन और जैन सिद्धांतों को दर्शाती हुई झांकियां और 151 सदस्य महाराष्ट्रीयन बैंड आकर्षण का केंद्र होगा। समाज की महिला मंडल, युवा मंडल बाल मंडल और पाठशाला परिवार अपने-अपने गणेश में जैन धर्म ध्वजाओं के साथ शामिल होंगे।

Previous articleस्कूली बच्चों द्वारा तैयार लकड़ी की नेम प्लेट और पोट्रेट उपहार में पाकर मुख्यमंत्री साय ने जताई खुशी
Next articleदिल्ली में होगी भाजपा के जिला अध्यक्षों की सूची फाइनल, जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह मे होगी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति