महाकुंभ मेले में पंचकोसी परिक्रमा शुरू, 24 जनवरी को पूरी होगी

 

जूना अखाड़े के अध्यक्ष हरि गिरी के नेत़ृत्व में अखाड़े के साधु, संतों ने गंगा पूजन कर पंचकोसी परिक्रमा की शुरुआत की. ये पंचकोसी परिक्रमा पूरे 5 दिन चल कर प्रयागराज के सभी मुख्य तीर्थों का दर्शन पूजन करते हुए 24 जनवरी को पूरी होगी. पंचकोसी परिक्रमा का समापन विशाल भंडारे के साथ होगा. इसमें अखाड़े के सभी नागा संन्यासियों के साथ मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर शामिल होगी.

Previous articleआयु की प्रत्येक अवस्था में बेहतर जीवन जीने का प्रमाणिक मार्ग है आयुर्वेद: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Next articleट्रंप बोले ” मुझे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया था”