ग्वालियर। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महू में 27 जनवरी को होने जा रही कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा। विजयवर्गीय ने कहा कि गांधी परिवार के पूर्वजों ने बाबा साहब आंबेडकर के साथ बहुत अन्याय किया, ऐसे में राहुल गांधी को क्षमा यात्रा निकालते हुए बाबा साहब की प्रतिमा के सामने उठक-बैठक लगाकर माफी मांगनी चाहिए।