मुख्यमंत्री चौहान ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के चरणें में प्रार्थना की

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी के निर्वाण कल्याणक दिवस पर चरणों में यही प्रार्थना करता हूं कि हर हृदय में सत्य,अहिंसा, शांति, अपरिग्रह का भाव हो।
प्रेम,मंगल और कल्याण के पुण्य प्रकाश से प्रत्येक मन आलोकित होता रहे, जिओ और जीने दो का भाव जागृत हो एवं जगत का कल्याण हो।

Previous articleदीपावली की रात उज्जैन में श्री महाकाल महालोक में प्रज्वलित किए एक लाख दीपक
Next articleग्रीन सिटी इंडेक्स योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री चौहान ने किया