मध्यप्रदेश के 41 जिला अस्पतालों में शुरू होगी डिजिटल एक्सरे की सुविधा

भोपाल । अगले साल जनवरी तक प्रदेश के 41 जिला अस्पतालों में डिजिटल एक्सरे की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके लिए मशीनें खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक अस्पताल में मशीन लगाने का खर्च करीब एक करोड़ रुपये आएगा। इसका बड़ा फायदा मरीजों को होगा। साधारण एक्सरे के मुकाबले डिजिटल की गुणवत्ता बेहतर होती है। छोटे फ्रैक्चर इसमें आसानी से दिख जाते हैं। कंप्यूटर स्क्रीन पर एक्सरे को जरूरत के अनुसार बड़ा करके और अलग-अलग एंगल से देखा जा सकेगा। इसके जरिए 10 मिनट में जांच की पूरी प्रक्रिया हो जाएगी।
जिला अस्पतालों में हास्पिटल मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम (एचएमआइएस) शुरू होने पर फिल्म लेने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। मरीज का आइडी नंबर डालने पर स्क्रीन पर एक्सरे दिख जाएगा। अभी भोपाल समेत प्रदेश के 10 जिला अस्पतालों में यह सुविधा है। इस तरह अब प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में डिजिटल एक्सरे की सुविधा हो जाएगी।

Previous articleकांग्रेस के चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सोनिया गांधी ने की तारिफ
Next articleअग्निवीर भर्ती रैली में शारीरिक परीक्षा में चयनित 350 अभ्यर्थियों के दस्तावेज फर्जी होने का शक