अंडर 19 वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम
शुक्रवार को ब्यूमस ओवल में खेले गए आईसीसी अंडर 19 वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 113 रन बनाए। 114 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह पक्की कर ली। डिफेंडिंग चैंपियन भारत अब 2 फरवरी को खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। भारत ने इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण में जीत हासिल की थी।
कुआलालमपुर के व्यूमस ओवल में इंग्लैंड की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने संभलकर शुरुआत की लेकिन पारुनिका सिसोदिया ने जेमिमा स्पेंस को 37 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज भारत को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद सिसोदिया ने इसी स्कोर पर दूसरा झटका दिया और ट्रूडी जॉनसन को 0 पर आउट कर दिया। सलामी बल्लेबाज डाविना पेरीन को कप्तान एबी नोर्ग्रोव का साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम को 80 के पार पहुंचाया। दोनों को आयुषी शुक्ला ने आउट कर 86 के स्कोर पर भारत को 4 सफलता दिला दी।
इसके बाद इंग्लैंड की कोई बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं और पूरी टीम मिलकर 20 ओवर में 8 विकेट बनाकर 113 रन तक पहुंच पाईं। भारत के लिए पारुनिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा ने 3-3 विकेट हासिल किए तो आयुषी शुक्ला ने 2 विकेट चटकाए। 114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को बेहतरीन स्टार्ट दी। विकेटकीपर बल्लेबाज कमालिनी और त्रिशा ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की।