भारत और इंग्लैंड मैच में यशस्वी-हर्षित का डेब्यू
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे नागपुर में खेला जा रहा है। टॉस में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। फैंस के लिए हैरान करने वाली बात यह थी कि जब यशस्वी को कैप दी गई, तो यह तय हो गया कि शुभमन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में मध्यक्रम का कोई खिलाड़ी बाहर होगा। बाद में टॉस के दौरान कप्तान रोहित ने बताया कि विराट कोहली यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनके दाएं घुटने में तकलीफ है। इस बारे में उन्हें बुधवार रात को पता चला और उन्होंने रोहित से इस बारे में बात की थी। ऐसे में उन्हें आराम दिया गया है।
यशस्वी-हर्षित का डेब्यू
वहीं, भारत के लिए यशस्वी और हर्षित राणा ने वनडे डेब्यू किया। यशस्वी को रोहित ने डेब्यू कैप सौंपी, जबकि शमी ने हर्षित को डेब्यू कैप सौंपी। फिर दोनों खिलाड़ियों को बाकी खिलाड़ियों ने गले लगाकर बधाई दी। यह दोनों टेस्ट और टी20 में भारत के लिए पहले ही डेब्यू कर चुके हैं। शमी की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। वह 2023 वनडे विश्व कप के बाद पहला वनडे खेलेंगे।