दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की कल होगी मतगणना

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की कल होगी मतगणना
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की कल होने वाली मतगणना की सभी तैयारी पूरी हो गई है। दिल्‍ली की मुख्‍य चुनाव अधिकारी आर एलिस वाज ने कल बताया कि 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के फॉर्म 17 सी सहित चुनावी दस्‍तावेजों की जांच हो गई है।
उन्‍होंने कहा कि जांच के दौरान चुनाव आयोग के केंद्रीय प्रेक्षक, उम्‍मीदवार और उनके एजें‍ट तथा चुनाव अधिकारी उपस्थित थे। उन्‍होंने कहा कि जांच प्रक्रिया के दौरान किसी भी उम्‍मीदवार ने कोई शिकायत नहीं की। इलेक्‍ट्रोनिक वोटिंग मशीनों-ईवीएम को आयोग और पुलिस अधिकारियों की कडी निगरानी में स्‍ट्रांग रूम में रखा गया है। मतगणना के लिए दिल्‍ली के 11 जिलों में 19 केंद्र बनाए गए हैं।
अधिकारी वाज ने कहा कि मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों, माइक्रो प्रेक्षकों, डाटा कार्मचारियों और अन्‍य कर्मियों सहित करीब 12 हजार कर्मचारियों को मतगणना कार्य में लगाया गया है और मतगणना प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

Previous articleबांग्लादेश में उपद्रवियों द्वारा शेख मुजीबुर्रहमान के आवास को ध्‍वस्‍त किए जाने की भारत ने की निन्‍दा
Next articleछत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के तहत 11 फरवरी को मतदान