हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार रिलीज

हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार रिलीज
आज के दौर में जब सिनेमा पर हाई-बजट सुपरहीरो और भव्य एक्शन फिल्मों का दबदबा है, ‘बैडएस रवि कुमार’ बॉलीवुड के क्लासिक दौर की झलक लेकर आया है और विशुद्ध कमर्शियल स्पेस में कॉप सुपरहीरो साबित होता है।
कहानी एक बेखौफ और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी रवि कुमार (हिमेश रेशमिया) की कहानी है, जो जरूरत पड़ने पर अंडरकवर मिशन को अंजाम देता है। अपने दमदार अंदाज में वह अपराधियों का सफाया करता है। पर जब उसका सामना स्टाइलिश और खतरनाक विलेन कार्लोस पेड्रो पैंथर (प्रभु देवा) से होता है, तो एक धमाकेदार भिड़ंत के लिए मंच तैयार हो जाता है। एक्शन, ड्रामा और सुपरहिट म्यूजिक से भरपूर बैडएस रवि कुमार हर मायने में एक मसाला एंटरटेनर है।
हिमेश रेशमिया के दमदार डायलॉग्स
रवि कुमार के रूप में हिमेश रेशमिया छा गए हैं। उनका डायलॉग डिलीवरी का अंदाज, दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और एक्शन सीन 80 के दशक के बॉलीवुड हीरो की याद दिलाते हैं। उनकी पंचलाइन हो या उनका स्वैग, हिमेश इस किरदार को एक ऐसा करिश्माई टच देते हैं, जो हर पीढ़ी के दर्शकों को पसंद आएगा। यह फिल्म पुराने दौर के एक्शन हीरोज को एक शानदार ट्रिब्यूट देती है।

Previous articleमहाकाल मंदिर प्रशासन भक्तों से ले रहा फीडबैक
Next article9 दिन के बजट सत्र को लेकर राज्यपाल से मिले कांग्रेस विधायक