सीएम डॉ. मोहन यादव ने IPS मीट में की बड़ी घोषणा

सीएम डॉ. मोहन यादव ने IPS मीट में की बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में दो दिवसीय ‘आईपीएस मीट’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि हमारी पुलिस चौबीस घंटे समाज की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे बीमारी में डॉक्टर भगवान की रह दिखता है वैसे ही किसी परेशानी में पुलिस भगवान की तरह नज़र आती है।
IPS मीट में सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के काम का होगा आंकलन होगा और प्रदेश में बेहतर काम करने वाले थाने पुरस्कृत होंगे। मोहन सरकार प्रदेश जिला और संभाग स्तर पर पुलिस के काम की समीक्षा करेगी। इसके लिए सीएम ने अधिकारियों को पैरामीटर बनाने के निर्देश दिए हैं।

Previous article9 दिन के बजट सत्र को लेकर राज्यपाल से मिले कांग्रेस विधायक
Next articleमुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज हिमांशु श्रीवास को टिवटर पर बधाई दी