रविवार के दिन इन मंत्रों से करें सूर्यदेव की पूजा

रविवार के दिन इन मंत्रों से करें सूर्यदेव की पूजा

सूर्यदेव की पूजा के लिए रविवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है। इस दिन विधिपूर्वक सूर्य की उपासना करने से व्यक्ति के जीवन में धन, सुख, वैभव और सफलता का आगमन होता है। लेकिन पूजा के दौरान सूर्यदेव को समर्पित मंत्रों का जाप करने से इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।

सूर्यदेव को समर्पित मंत्र

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।

ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।

ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:।

ॐ सूर्याय नम:।

ॐ घृणि सूर्याय नम:।

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय

दिवाकर:।

Previous articleफेमस साउथ इंडियन एक्टर की मौत
Next article27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार, पीएम मोदी ने दी बधाई