नामीबिया के संस्थापक सैम नुजोमा का निधन
नामीबिया के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति सैम नुजोमा का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। देश के वर्तमान राष्ट्रपति नांगोलो म्बुम्बा ने कल इसकी घोषणा की। राष्ट्रपति नुजोमा नामीबिया को 1990 में साउथ अफ्रीका की रंगभेद नीति से आज़ाद कराने बाद 1990 से 2005 तक देश के राष्ट्रपति रहे।