वडोदरा में एयरक्राफ्ट प्लांट की पीएम मोदी ने रखी आधारशिला

वडोदरा में एयरक्राफ्ट प्लांट की पीएम मोदी ने रखी आधारशिल

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के वडोदरा में टाटा-एयरबस के C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वडोदरा में विमान निर्माण सुविधा विमानन क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भारत की एक बड़ी छलांग है। पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम एयरक्रफ्ट कैरियर, सबमरीन बना रहे हैं। मेक इन इंडिया, मेक फॉर द ग्लोब के मंत्र पर आगे बढ़ रहा भारत, आज अपने सामर्थ्य को और बढ़ा रहा है। अब भारत, ट्रांसपोर्ट प्लेन्स का भी बहुत बड़ा निर्माता बनेगा. आज भारत में इसकी शुरुआत हो रही है।’

Previous articleगुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने से नदी में गिरे सैकड़ों लोग
Next articleभारत को संघर्षपूर्ण मुकाबले में साउथ अफ्रीका से मिली हार