दिल्ली में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता

दिल्ली में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता
नई दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। राष्‍ट्रीय सीस्मोलॉजी केंद्र के अनुसार, भूकंप सुबह पांच बजकर 36 मिनट पर आया और इसका केंद्र दिल्ली के पास पांच किलोमीटर की गहराई पर बताया जा रहा है।
राष्‍ट्रीय सीस्मोलॉजी केंद्र ने बताया कि दिल्ली, नोएडा, इंदिरापुरम और एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में आया भूकंप का केंद्र 28.59 उत्तरी अक्षांश और 77.16 पूर्वी देशांतर पर था। अभी तक संपत्ति या जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

Previous articleदेश के विभिन्न-भागों में बनने वाले वस्त्रों में झलकती है भारत की सांस्कृतिक-विविधताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Next articleइंदौर के 207 प्राइवेट स्कूलों पर लगेगा ताला