दो ग्रीन कॉरिडोर जबलपुर से इंदौर के लिए बने

दो ग्रीन कॉरिडोर जबलपुर से इंदौर के लिए बने
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक बार फिर अंगदान की प्रक्रिया सफलता पूर्वक पूरी हुई। शुक्रवार को इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में ब्रेन डेड हुए 56 वर्षीय व्यक्ति के स्वजनों ने उसकी किडनी डोनेट की हैं।
एक किडनी दमोहनाका स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती मरीज को लगाई। जबकि दूसरी किडनी बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर भेजी गई है। इसके लिए मेडिकल अस्पताल से लेकर मेट्रो अस्पताल तक ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया, जबकि दूसरा ग्रीन कॉरीडोर डुमना तक बनाया गया।

Previous articleजन औषधि दिवस जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाएगा
Next articleक्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा सायबर अवेयरनेस प्रोग्राम