न्यूजीलैंड ने दिया 252 का लक्ष्य
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए. कीवी टीम के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंद में नाबाद 53 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 3 चौके और दो छक्के निकले. वहीं डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाए. उनके बल्ले से 3 चौके निकले. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके. जहां वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 45 रन दिए और कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 40 रन दिए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 30 और मोहम्मद शमी ने 9 ओवर में 74 रन दिए.